सोनभद्र। लोकसभा चुनाव में मतदाताओ के घर-घर तक जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले जनपद के युवा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को युवक मंगल दल कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी की अगुआई में सम्मानित किया।
श्री तिवारी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जिलाधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कराए गए, जिसके कारण इस चिलचिलाती कड़ी धूप में भी मतदान प्रतिशत 4.5प्रतिशत बढ़ा और मतदाताओ ने बड़े ही उत्साह के साथ इस महापर्व में हिस्सा लिया।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव एक उत्सव के रूप में सम्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय युवा है इस नाते उनके अंदर ऊर्जा है और जनहित के कार्य करने की अभिरुचि भी है।विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक/महिला मंगल दल एंव पीआरडी द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जिलाधिकारी का प्रोत्साहन अपेक्षा से अधिक मिला।कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को मतदाता जागरूकता अभियान की फ़ोटो एंव समाचार पत्रों के छाया चित्रो का संकलन स्मृति चित्र के रूप में भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर अजित पटेल,ओम प्रकाश,सत्यदेव,दीपक,राजेश,नागेन्द्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।