सोनभद्र-ओबरा थाना परिसर में गुरुवार को ईद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम समुदाय व सम्भ्रान्त जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने ईद पर्व को मनाए जाने को लेकर जानकारी हासिल की।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ईद की नमाज अदा करने के दौरान शांति ब्यवस्था में सुरक्षा के लिए हर मस्जिदों पर फ़ोर्स उपलब्ध रहेगी।उन्होंने सभी से मिलजुल कर भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की। कही कोई अवांछनीय तत्व हरकत करने की कोशिश कर अशांति फैलाना चाहता है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।फ़ोर्स तत्काल पहुँच कर नियंत्रण करेगी।उपस्थित सम्भ्रान्त जनों ने कहा यहा हमेशा ही हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक मनाते है।इस दौरान नगर पंचायत द्वारा सफाई व पानी व्यवस्था की बात कही गयी।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी,याकूब अख्तर,अशरफ अली,इकबाल अहमद,हारून रशीद,शौकत अली,मुजफ्फर अली,शमीम अहमद,राजेश यादव, मनोज सिंह,जेपी सिंह,विपुल शुक्ला, मुस्लिम अंसारी,फारूक अहमद,अनिल केशरी,नसीम अहमद,एसआई प्रदीप मिश्रा,एसआई मनोज सिंह,एसआई महेशचन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
