सिगरौली।स्थानीय श्री साई शैल मंगलम महाविद्यालय के द्वितीय व प्रथम वर्ष के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को विदाई देने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमो व सहभोज के साथ बड़ा ही भव्य आयोजन किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव ने प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, उप-प्राचार्य संजीव कुमार व अन्य सहायक प्राध्यापकों के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की तत्पश्चात छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों व वरिष्ठ छात्रों का तिलक करते हुए व स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपने हाथों में लेते हुए आशुतोष व ज्योति ने वरिष्ठ छात्रों को मंच पर अपने तीन वर्षों के अनुभवों को साझा करने हेतु बड़े हो रोचक अंदाज़ में बारी बारी से आमंत्रित किया व बीच बीच मे मनमोहक नृत्य व संगीत के कार्यक्रमो की श्रृंखला निरंतर चलती रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं एक लघुकथा के माध्यम से कठिन परिस्थितियों में भी अपने धैर्य व विवेक पर संयम बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया, इसी श्रृंखला में महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने छात्रों को सदैव समाज व देशहित में पूर्ण ईमानदारी से अपने आने वाले कल में कार्य करने की नसीहत दी व आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन के मध्य में कार्यक्रम संचालन बड़े ही रोचक अंदाज़ में सिम्मी बंसल व सुप्रिया गुप्ता ने अपने हाथों में ले लिया, जूनियर छात्रों ने सभी वरिष्ठ छात्रों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया, छात्रों के तीन वर्षों के पठन- पाठन एवं विविध सामाजिक व महाविद्यालयीन कार्यक्रमो में सहभागिता को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन द्वारा कई पुरुस्कार प्रदान किये गए, जिसमे वाणिज्य संकाय से नेहा कुमारी को मिस कॉमर्स व आशीष मिश्रा को मिस्टर कॉमर्स के सम्मान से नवाजा गया, कला संकाय से पुनिता बैस को मिस आर्ट्स व श्यामसुंदर बैस को मिस्टर आर्ट्स के रूप में सम्मानित किया गया, कंप्यूटर साइंस संकाय से प्रतिभा साहू को मिस बीसीए व विकास तिवारी को मिस्टर बीसीए के रूप में सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कुछ विशेष पुरुस्कारों में *मिस फेयरवेल- प्रिया तिवारी* रही व *मिस्टर फेयरवेल- विशाल सिंह* रहे, *मिस गॉर्जियस- दीबा रुखसार व मिस्टर हैंडसम के लिए तस्लीम अनवर* को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्रशासनिक समिति व प्रबंधन की ओर से सर्वसम्मति से *स्टूडेंट ऑफ दी ईयर* के लिए *आशु तिवारी* को महाविद्यालय के विविध आयोजनों में उनकी सहभागिता व तीन वर्षो में उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य सहायक प्राध्यापकों में रासेयो प्रभारी मो.हनीफ, संतोष कुमार जैसवाल, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी,रामजी शुक्ल, अनिल कुमार केशरी, मो.जावेद,अरविंद बैस, विनोद कुमार विश्वकर्मा, मो. मकसूद आलम, अश्विनी सिंह व अमन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।