
सोनभद्र/दिनांक 29 मई,2019। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में क्रियाशील सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा/आईडीसीएफ अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के चिन्हांकित सभी 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों पर निगाह रखी जाय। जिन बच्चों में डायरियां की शिकायत पायी जाय, उनका नियमित रूप से देख-भाल करते हुए स्वास्थ्य लाभ दिया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने 28 मई,2019 से शुरू होकर 09 जून,2019 को समाप्त होने वाली सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा/आईडीसीएफ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए दियें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जाय और जहॉ भी डायरियां/दस्त की शिकायत पायी जाय, वहॉ दस्त से प्रभावित बच्चों का लगातार 14 दिनों तक देख-भाल करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से मुहल्लेवार/गॉववार/ मजरेवार बच्चों के स्वास्थ्य स्थिति की फीडबैक नियमित रूप से ली जाय और जरूरत के मुताबिक अभियान के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी नागरिकों तक पहुंचाया जाय। समीक्षा बैठक के मौके पर जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ0 राघवेन्द्र सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, डॉ.0 स्नेहा मंजुल सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal