
सोनभद्र/दिनांक 28 मई,2019। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के पांच लोगों को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत जमानती वारन्ट(बीडब्ल्यू) गिरफ्तार कर तारीख पेशी के निर्देश जारी कर दिये गये। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य बनाम राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्हनगर छठवीं गली निवासी सुमित खरवार उर्फ कल्लू पुत्र स्व रघुनाथ, पिपरी थाना क्षेत्र के बेलवादह निवासी रामसजीवन उर्फ भूवर हरी पुत्र सरजू, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटा बस्ती निवासी संजय गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता, म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन निवासी राजेन्द्र पुत्र रामसरन, म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी निवासी विजय कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता को 06 जून,2019 को गिरफ्तार करने के लिए बिना जमानती वारन्ट जारी किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal