सरकार की योजनाओं की खुली पोल,बीच सड़क पर महिला ने बच्चें को दिया जन्म

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं को शर्मासार करने वाली घटना सामने तब आई जब एक महिला ने बीच सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

image

महिला के परिजनों का आरोप है कि बार -बार 102 व 108 नम्बर ऐम्बुलेंश को फोन किया गया,लेकिन घण्टो बाद भी कोई नही पहुचा।जिसके कारण मजबूरी में महिला को अस्पताल लेकर जा रहे परिजनों को बीच सड़क पर ही डिलेवरी कराना पड़ा।

image

जानकारी के अनुसार जीतू पुत्र रामा 26 वर्ष निवासी रेलवे लाइन,बलुआ टोला ओबरा के पत्नी  की हालत बिगड़ने पर उसने 102 और 108 नम्बर ऐम्बुलेंश से संपर्क किया, लेकिन घण्टो बाद जब कोई नही पहुचा तो, हालत बिगड़ती देख,

image

आपने पत्नी को लेकर अस्पताल चल दिया।ओबरा थाना क्षेत्र के सुदामा पाठक चौराहे के पास अचानक तबियत बिगड़ने पर महिला की डिलेवरी बीच सड़क पर ही कराना पड़ा,जो सरकार के सभी वादों,योजनाओं की पोल खोल कर रख देता है।हालाकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

Translate »