डीएम एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच
सिगरौली।एनसीएल के निगाही क्रिकेट मैदान में 26 मई रविवार को डीएम एकादश व पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें डीएम एकादश की टीम ने टीम मीडिया को 8 विकेट से शिकस्त दिया। वहीं निशांत ने शानदार हैट्रिक विकेट हासिल किये। इस दौरान डीएम एकादश में मुख्य खिलाड़ी के रूप में कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी, एसपी दीपक शुक्ला, डीएफओ विजय सिंह, एसडीएम देवसर ऋतुराज, टीआई नवानगर यूपी सिंह और आरआई आशीष तिवारी मौजूद थे। पत्रकार एकादश में मुख्य खिलाड़ी के रूप में धीरेंद्र धर द्विवेदी, धनराज गेहानी, राज द्विवेदी, श्रीकांत द्विवेदी,सुग्रीव वर्मा, नवीन मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे।
डीएम एकादश के कप्तान कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं प्रशांत की घातक गेंदबाजी के चलते पत्रकार एकादश की टीम 12 ओवर में 59 रन ही बना पाई और आल ऑउट हो गयी। प्रशांत ने हैट्रिक विकेट के साथ कुल 4 विकेट लिए। पत्रकार एकादश के कप्तान धीरेंद्र धर द्विवेदी ने 20 रन और पवन वर्मा ने 10 रनों की पारी खेली। 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम एकादश ने 7 वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कलेक्टर सिंगरौली केवीएस चौधरी ने 22 रनों की और डीएफओ विजय सिंह ने 18 रनों की पारी खेली। सद्भावना मैच के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में जीएम निगाही क्षेत्र एसके गुमास्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी जीएम सिविल निगाही आरके मिश्रा उपस्थित रहे। प्रशासन एकादश के प्रशांत को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया और ट्रॉफी दी गयी। मैच के पूर्व कलेक्टर एवं सभी प्रशासन के आला अधिकारियों ने एनसीएल के निगाही क्षेत्र में चल रहे आरोहण शिविर बच्चों का समर कैंप में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किए। आयोजन समिति से सचिव डीसीए सिंगरौली विजयानंद जायसवाल, जिला खेल अधिकारी तिवारी, दुष्यंत सिंह तोमर, अमरेश सिंह, इंदुबाला, रामशंकर मौजूद रहे। वहीं आज के अंपायर आरके बसंत और सुखविंदर सिंह व स्कोरिंग का दायित्व शाहिल जायसवाल एवं हरिओम राय ने निभाया। इस दौरान भारी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।