सोनभद्र। आज पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला सोनभद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि जिला सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा मती प्रानमती, विशिष्ट अतिथि ओबरा हाई स्कूल के प्रधानाचार्य शंकर सिंह एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के एस के सिंह थे। इस शिविर में सबसे पहले योगाभ्यास कराया गया ।
योग शिक्षिका प्रियंका के द्वारा सभी योगी बंधुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास एवं जिला सोनभद्र के पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान सोनभद्र के जिला प्रभारी विरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र व सोनभद्र के शिक्षक शिक्षिकाओं को जो नियमित योग कक्षा चला रहे हैं एवं जो उनके कक्षा के सहयोगी शिक्षक हैं
जिसमें जिला के रावर्टसगंज ,दुद्धी, घोरावल ,ओबरा, रेणुकूट के योग शिक्षक सम्मिलित है, सभी योग शिक्षकों को पतंजलि परिवार के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। इस शिविर में उपस्थित महामंत्री सुनील ,संगठन मंत्री विनोद ,धर्मेन्द्र ,पन्नालाल ,विनोद ,संजय इनको भी सम्मानित किया गया। जो जिले के अलग-अलग कक्षाओं के नियमित योगाभ्यास करते रहे। इस प्रकार जिला सोनभद्र के युवा भारत के महामंत्री योगी संकट मोचन जो सोनभद्र के सभी जगहों पर जा -जा कर योग के महत्व को बता रहे हैं उनको भी सम्मानित किया गया। इस प्रकार शांति पाठ, भजन कीर्तन के साथ शिविर का समापन किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


