सोनभद्र/दिनांक 23 मई,2019। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 सोनभद्र के मतगणना की कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी परिसर में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन,अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल/रिर्टनिंग अधिकारी 80-रा0 (अ0जा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनभद्र जिले से सम्बन्धित चार विधान सभाओं व जनपद चंदौली की चकिया विधान सभा की मतगणना पूरी हुई। मतगणना पूरी होने के उपरान्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी पकौड़ीलाल को 4 लाख 47 हजार 914 वोट मिलें। पकौड़ी लाल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भाईलाल को 3 लाख 93 हजार 578 वोट मिलें। अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी पकौड़ीलाल ने 54 हजार 336 मतों से अपनी जीत दर्ज करायी। मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये मा0 प्रेक्षक सामान्य डॉ गोडाला किरन कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। मतगणना सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने मतगणना से जुड़ें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। मतगणना के कार्य को जहां जिलाधिकारी स्वयं देख रहे थे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल अपनी पूरी टीम के साथ संभाले हुए थे। –