
जकार्ता (रॉयटर्स)। जकार्ता में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हिंसा भड़की दुर्घटना में छह की मौत सैकड़ो की घायल होने की खबर है।चुनाव आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति जोको विडोडो पिछले महीने हुए चुनाव को जीत चुके हैं, इस घोषणा के बाद जकार्ता के कुछ इलाकों में भारी हिंसा शुरू हो गई। जकार्ता के गवर्नर ने बताया कि इस हिंसा के चलते अब तक करीब छह लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि मंगलवार को विरोध प्रदर्शन विडोडो के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रबोवो सबिएंटो के समर्थकों द्वारा शुरू हुआ, प्रदर्शन की शुरुआत शांति से हुई लेकिन शाम तक हिंसक हो गया, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मजबूरन आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। गवर्नर अनीस बसवदन ने बताया, ‘बुधवार की सुबह 9 बजे तक देश के पांच अस्पतालों से करीब 200 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आई है। मरने वालों की संख्या छह है।’
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal