
फ़ाइल फ़ोटो
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर( सोनभद्र ) नधिरा सब स्टेशन से ग्रामीण इलाके में सप्लाई दी जाने वाली विजली मंगलवार शायं 05 बजे से रात 03 बजे तक बन्द रहने के कारण भीषण गर्मी में लोगो का बुरा हाल हो गया बच्चे और बुजुर्ग सहित भारी संख्या में लोग घरों के बाहर घूमते रहे। एसएसओ प्रदीप से जानकारी लेने पर बताया गया कि नधिरा सब स्टेशन में लगा ब्रेकर बॉक्स और केविल जल गया है जिससे बखरिहवा फीडर के दर्जनो गाँव के अलावा बभनी और नधिरा , किरविल आदि के सैकड़ो गाँव अंधेरे में डूब गए हैं। गर्मी से बिलबिलाए लोगो ने एसडीओ चन्द्रशेखर जी और जेई महेश कुमार से सम्पर्क किया तो बताया गया कि सब स्टेशन में बड़ा फाल्ट आ गया है बुधवार को ही ठीक होने की संभावना है। लेकिन जन हित को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं द्वारा बार बार फोन किये जाने के कारण एसडीओ के हस्तक्षेप से आनन फानन में अनपरा से ब्रेकर बॉक्स मंगवा कर देर रात लगभग 03 बजे विधुत आपूर्ति बहाल की गई तब जा कर लोगो ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि गर्मी के महीने में विजली की खपत बढ़ जाती है ऐसे में तमाम उपकरण गर्म हो कर जल जाते है विभाग को चाहिए कि जरूरत के कुछ उपकरण को सब स्टेशन पर पहले से ही सरप्लस रक्खा जाय जिससे फाल्ट आने की स्थित में दो चार घण्टे में बदल कर आपूर्ति बहाल की जा सके। वैसे भी नधिरा सब स्टेशन से होने वाली विधुत आपूर्ति के तमाम उपकरण पहले से ही जर्जर अवस्था मे लगाए गए है जो काफी पुराने हो चुके है विभाग को चाहिए कि समय रहते जर्जर उपकरण को बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal