
सोनभद्र/दिनांक 21 मई,2019। जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णानन्द तिवारी ने समाज कल्याण निदेषालय के निर्देषानुसार जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त छात्रों/शिक्षण संस्थाओं को चालू वित्तीय वर्ष-2019-20 से छात्रों के आधार नम्बर का आन लाईन सत्यापन/वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन पत्र सबमिट/शामिल हो सकेगा। इस प्रकिया में छात्रों का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग आदि का सत्यापन होने के बाद आधार नम्बर से लिंग मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। भेजे गये ओटीपी को आवेदन पत्र को भरने के बाद आवेदन पत्र सबमिट किया जा सकेगा , जिसके लिए लाभ पाने के इच्छुक छात्र के पास आधार उपलब्ध होना चाहिए। जिन छात्रो के पास आधार नहीं है, वह आवेदन करते हुए हर हाल मेंं आधार कार्ड बनवा लें और जिनके पास आधार है, वे अपने आधार नम्बर पर अपने मोबाइल नम्बर से लिंग करा लें। इसके साथ ही हाई स्कूल के मार्कषीट व प्रमाण-पत्र में अंकित अपने नाम व माता-पिता के नाम के अनुरूप ही अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें। श्री तिवारी ने जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र/छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा है कि वे हर हाल में 06 जून,2019 तक छात्रवृत्ति के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए छात्रवृत्ति पाने का पात्र बनें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal