
सोनभद्र/दिनांक 21 मई,2019। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतगणना के सम्बन्ध में 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) संसदीय क्षेत्र के प्रत्याषियों को जानकारी देते हुए कहा है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 की मतगणना राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में 23 मई, 2019 को सुबह 08.00 बजे से शुरू होगी। मतगणना परिसर में एजेन्ट/अभिकर्ता के रूप में प्रवेश के लिए 23 मई, 2019 के पहले जिला निर्वाचन कार्यालय से एजेन्टांं का पास बनवा लिया जाय। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय में एजेन्टों के पास बनाने का काम शुरू है, लिहाजा बिना किसी देर किये एजेन्टों का पास तत्परता के साथ बनवा लिया जाय। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal