
यूक्रेन।कॉमेडियन वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यहां एक समारोह में यूक्रेन के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद संसदीय चुनाव की घोषणा की। चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं। बीबीसी के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, “मैं वखरेवना रादा (संसद) को भंग कर रहा हूं।” 21 अप्रैल के राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद वोलोदिमिर ने सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि पूर्व में रूस समर्थित विद्रोहियों के साथ संघर्ष समाप्त करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।
जेलेंस्की ने अपना उद्घाटन भाषण यूक्रेनी भाषा में शुरू किया, लेकिन पूर्व में संघर्ष का जिक्र करते समय एक जगह वह रूसी भाषा में बोलने लगे। उन्होंने कहा, “मैंने इस बात को समझ लिया है कि इस संवाद को शुरू करने के लिए हमें सभी यूक्रेनी कैदियों की वापसी हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी।” एक तरह से उन्होंने रूस सरकार को यह संदेश दिया है। उन्होंने रूस समर्थित विद्रोहियों के नियंत्रण वाले पूर्वी क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा, “हमारा पहला काम डोनबास में एक संघर्षविराम हासिल करने का है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal