
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर पुलिस ने मंगलवार को शांतिभंग करने के आरोप में दो लोगो का चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र रामसेवक विश्वकर्मा निवासी महरिकला और यज्ञनारायण पुत्र रामआसरे निवासी गोडरी, थाना मंगहवा जिला रीवा हाल पता महरिकला आपस मे पुरानी रंजिश को लेकर लड़ झगड़ रहे थे जिसके लिए दोनों ने बीजपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया । जांच के बाद बीजपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आई पी सी की धारा 151,116,107 के तहत मंगलवार को चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal