
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को आठ लोगो पर एन सी आर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं। प्रथम पक्ष के आवेदक जितेंद्र कुमार पुत्र जगरनाथ इंजानी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया हैं कि कुँवर लाल पुत्र जगरनाथ, सचिन और अजय पुत्रगण कुँवर लाल और रामकली पत्नी कुँवर लाल सभी ने मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को मारा पीटा हैं जिसमे पुलिस ने 323 व 504 आई पी सी के तहत एन सी आर दर्ज किया और दूसरे पक्ष के आवेदक कुँवर लाल ने तहरीर दिया हैं कि जमुना,जितेंद्र, भीम पुत्रगण जगरनाथ और जगरनाथ पुत्र मटुक धरकार सभी निवासी इंजानी मेरे को मारे पीटे हैं जिसमे पुलिस ने 323,504 व 427 के तहत एन सी आर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। जांच कर रहे उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा ने बताया कि दोनों का इलाज करा दिया गया हैं मेडीकल की परिक्रमा की जा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal