
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र ) स्थानीय बाजार के तिराहे पर मंगलवार की सुबह व्यसायी नाथी राम मंगला के सौजन्य से उनके पुत्र विकास मंगला के द्वारा निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन कर भीषण गर्मी में पुण्य के भागीदार बने। बिकास मंगला ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों और बस से सफर करने वाले लोग ठंडा पानी के लिए इधर उधर भटकते हैं बावजूद लोगो को शुद्ध पानी नही मिल पाता। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बाजार के प्रतिष्ठित ब्यवसाई संदीप गुप्ता, अनिल त्रिपाठी ,रविन्द्र गुप्ता, यशवन्त सिंह , अनिल मेहता , सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में निशुल्क प्याऊ का उद्धघाटन कर लोगो को गुड़ और बतासा खिला कर पानी पिलाया और बताया कि पूरे गर्मी तक के लिए ठंडे पानी, गुड़ और बतासा की ब्यवस्था किया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal