
पत्र में कहा गया है कि एग्जिट पोल की वास्तविकता 23 को मई को जनता के सामने आ जाएगी
लखनऊ।समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल इस लेटर पर अखिलेश यादव का हस्ताक्षर भी हैं. लेटर पर लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल को बहुत ही बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। इस तरह के एग्जिट पोल से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।जनता के सहयोग से हमारा गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है।
लेटर में आगे कहा गया है कि एग्जिट पोल की वास्तविकता 23 को मई को जनता के सामने आ जाएगी। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अपील है कि 23 तारीख को अपने-अपने मतगणना स्थल पर मौजूद रहें. ताकि मतगणना में किसी तरह की साजिश को नाकाम किया जा सके।
बता दें कि रविवार शाम को देश के कई मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी किया था. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।वहीं, उत्तर प्रदेश में सपा-बसा और आरएलडी गठबंधन को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि इस तरह के लेटर वायरल हो रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal