इस्लामाबाद।पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमले की सूचना है। पाक मीडिया के मुताबिक, ग्वादर में स्थित एक फाइव स्टार होटल में 3 आतंकियों ने घुसकर फायरिंग की। आसपास के लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी। द डॉन के मुताबिक, ग्वादर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल कॉन्टिनेंटल में तीन से चार आतंकवादी घुसे। यहां से फायरिंग की आवाज आ रही है।
हालांकि, अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फायरिंग शाम 4:30 बजे शुरू हुई। अभी इस होटल में कोई भी विदेशी मेहमान मौजूद नहीं है। सुरक्षाबलों ने होटल को खाली करवा लिया है। किसी को भी भीतर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
ग्वादर में एक हफ्ते के दौरान दूसरा आतंकी हमला
पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल कोह-ए-बाटिल की पहाड़ियों पर है। इस होटल का इस्तेमाल व्यापारियों और सैलानियों द्वारा किया जाता है। ग्वादर में एक हफ्ते के दौरान यह दूसरा हमला है। यहां के ओमरा इलाके में कुछ दिन पहले ही 14 लोगों की हत्या कर दी गई थी, इनमें 11 नेवी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड के अफसर और जवान थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal