ताइपे (रॉयटर्स)। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने शुक्रवार को कहा कि चीन उनके देश में अपना प्रभाव बढ़ाने और घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा है। इसको लेकर उन्होने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को बीजिंग के प्रयासों का डटकर मुकाबला करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक के बाद साई ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि चीन फेक न्यूज के जरिये ताइवान में चुनाव प्रभावित करने में जुटा है। हालांकि, राष्ट्रपति ने इस घटना के बारे में मीडिया को विस्तार से नहीं बताया लेकिन यह कहा कि ताइवान की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को चीन की चालों से निपटने के तरीके खोजने होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal