
भदोही।भदोही लोकसभा क्षेत्र के गोपीगंज में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की समस्त जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदीजी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने पिछले 2 साल में प्रदेश के जनपदों के विकास के लिए अनेक कार्य किया है, पिछली बार फरवरी में यातायात को सुगम्य बनाने हेतु जनपद भदोही में 3सेतु निर्माण-कार्य को कराये जाने की मंजूर दी थी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal