*शक्तिनगर एसएचओ आशीष सिंह का चला जुआडियों पे डंडा
*मौके से 63500 ₹ बरामद
*चार जुआड़ी भी मौके से पकडे गये
शक्तिनगर/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी) जुआ ने न जाने कितने बसे बसाये घरों को तबाह किया है।फिर भी जुआड़ी हैं के मानते ही नहीं।जुआ खेलने वाले ये भी नहीं समझते के उनके जुआ के लत की वजह से उनका घर तबाह हो रहा है।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सलमानताज के दिशा निर्देशन में जुआडियों के खिलाफ कई जगहों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।उसी की एक बानगी देखने को मिला शक्तिनगर में।शक्तिनगर एसएचओ आशीष सिंह का चला जुआडियों पे डंडा।आशीष सिंह को विगत दिनों से सुचना मिल रही थी के शक्तिनगर परिक्षेत्र में जुआ का खेल चल रहा है।आज बजरिये मुखबिर की सटीक सुचना पे छापेमारी करके चार बोदरा बाबा मंदिर के पीछे के जंगल से चार जुआड़ी को पकड़ चालान कर दिया।वहीँ फड़ से 51हजार ₹ नकद मिलने के साथ जमा तलाशी लेने पे 12500 ₹ व ताश के पत्ते मिले हैं।चारो आरोपी के नाम दिलीप पुत्र कामेश्वर निवासी खड़िया,दिनेश पुत्र रामजनम निवासी जयंत,जगन्नाथ पुत्र रामअवतार निवासी बीना,ओमप्रकाश पुत्र सुरेश निवासी खड़िया है।चारो आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ आशीष सिंह,एसआइ जितेंद्र कुमार,एसआइ हरिनारायन,कांस्टेबल पंकज राय शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal