नई दिल्ली : ।
रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर भुवनेश्वर के लिए सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा। ‘फेनी’ चक्रवात के मद्देनजर इन ट्रेनों को रोकी गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में ‘फेनी’ के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है। भुवनेश्वर से शुरू होने वाली दो रेलगाड़ियां अभी रद्द रहेंगी और पुरी के लिए सभी रेल सेवाओं के 10 मई से पहले शुरू होने की उम्मीद भी कम ही है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता जेपी मिश्रा ने कहा कि भुवनेश्वर-तिरुपति और विशाखापट्टनम इंटरसिटी ट्रेन रद्द रहेंगी। उन्होंने कहा, रेल सेवाएं भुवनेश्वर से पांच मई से सामान्य रूप से संचालित होंगी। यह भुवनेश्वर से बनकर चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए है। पुरी प्रभावित हुआ है, लेकिन वह मुख्यलाइन पर नहीं है, रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।