
नई दिल्ली।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा पर्दाफाश करेंगे। शनिवार की शाम को रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव देश की सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ा जाने वाला चुनाव है और जनता इसी बात पर अपना जनादेश देगी।
चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट को समेटने वाली इस जनसभा में अमित शाह ने देर से पहुंचने के लिए लोगों से माफी भी मांगी। वे करीब ढाई घंटे देर से पहुंचे। उन्होंने कहा कि देर से आने के लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मैं अभी-अभी राहुल बाबा के क्षेत्र से रोड शो करके आया हूं। अमेठी में भी कमल खिलने जा रहा है। अभी मैं यहां पर इतना कहना चाहता हूं कि मैं फिर इन दो लोकसभा क्षेत्र में आऊंगा और केजरीवाल का पूरा पर्दाफाश करने का काम करूंगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal