सोनभद्र। चोपन विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली एक साथ क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों में इस तरह की रैली निकाली गई मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकासखंड चोपन के बिल्ली और पटवध गांव में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इसके साथ ही साथ गोठानी, जुगैल, चौरा, डाला, कोटा, अदलगंज सहित दर्जनों ग्राम पंचायत में समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली महिलाओं ने मतदाता जागरूकता के बैनर तले साथ में तख्ती लेकर 19 मई को करें मतदान सोनभद्र का बढ़ाये मान, सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, आजीविका मिशन की महिलाओं की पुकार वोट देना है
मेरा अधिकार है, आदि नारे देते हुए बूथ तक गई इस अवसर पर उपायुक्त स्वत:रोजगार करुणापति मिश्रा, एडीओ आईएसबी राजेश सिंह, जिला मिशन प्रबंधक एन आर एल एम एमजी रवि एवं चोपन ब्लाक के मिशन मैनेजर रोहित मिश्रा बी ए पी मनोज कुमार,नवीन, वसीम,राजीव, नागेन्द्र उपस्थित रहे।