Republic Day Information 2019 / गणतंत्र दिवस कल, जानें कब शुरू होगी रिपब्लिक डे परेड, ध्वजारोहण और कितनी देर तक चलेगा समारोह

[ad_1]


Republic Day Information / 26 जनवरी (26 January) को देश अपना 70वां गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) मनाने जा रहा है। अब से 7 दशक पहले 26 जनवरी, 1950 को न सिर्फ देश का संविधान लागू हुआ था बल्कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने शपथ भी ग्रहण की थी। लिहाज़ा 26 जनवरी का दिन बेहद ऐतिहासिक है और इसीलिए हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) को बेहद ही शानदार तरीके से मनाया जाता है। अगर गणतंत्र दिवस के इतिहास (Republic Day History) पर नज़र डालें तो 26 जनवरी, 1950 की सुबह ठीक 10.18 बजे हमारा संविधान लागू हुआ था।गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में तो कार्यक्रम आयोजित होते ही है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में इसे भव्य रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) से लेकर इंडिया गेट (India Gate) तक राजपथ (Rajpath) पर इस दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं…राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने से लेकर सेना के तीनों अंगों का सलामी कार्यक्रम और फिर अलग अलग राज्यों और विभागों की झांकियां….देशभक्ति गानों desh bhakti song पर स्कूली बच्चे डांस परफॉर्मेंस भी देते हैं।ये सभी चीजें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को और भी भव्य बनाती है। गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को देखने के लिए हज़ारों लोग इंडिया गेट पहुंचते हैं। इए आपको बताते हैं गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने का सही समय, कब होगा गणतंत्र दिवस परेड में ध्वजारोहण और परेड से जुड़ी पूरी जानकारी।

गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने का समय
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कार्यक्रम सुबह लगभग 9 बजे से शुरू हो जाते हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री (Prime Minister) इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित किया जाता है जिसके बाद ही राजपथ पर पूरा कार्यक्रम आयोजित होता है। गणतंत्र दिवस का पूरा कार्यक्रम तकरीबन ढाई घंंटे तक चलता है।

राजपथ पर होता है राष्ट्रपति का स्वागत
राजपथ पर राष्ट्रपति पहुंचते हैं जहां उनका स्वागत देश के प्रधानमंत्री करते हैं। राजपथ पर ही राष्ट्रपति को तीनों सेना के अध्यक्ष सलामी देते हें।

राजपथ पर होता है ध्वजारोहण (Flag Hoisting)
राष्ट्रपति के आगमन के बाद ही ध्वजारोहण होता है, साथ ही राष्ट्रगान (National Anthem) के दौरान तिरंगे को सलामी दी जाती है।

ध्वजारोहण के बाद निकलती हैं झांकियां
ध्वजारोहण के बाद ही गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो जाती है जिसमें अलग अलग राज्यों और विभागों की झांकिया पेश की जाती है। स्कूल बच्चे लोक नृत्य पेश करते हैं और यही गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की सबसे खास बात है।

ये हैं इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (Chief Guest)
इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) होंगे जो अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। नेल्सन मंडेला के बाद सिरिल रामाफोसा दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनेंगे। आइए अब आपको बताते हैं गणतंत्र

कहां देखें गणतंत्र दिवस की परेड
दूरदर्शन के सभी चैनलों पर गणतंत्र दिवस का ये कार्यक्रम लाइव देखा जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


गणतंत्र दिवस कल, जानें कब शुरू होगी रिपब्लिक डे परेड, ध्वजारोहण

[ad_2]
Source link

Translate »