बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
विकास खण्ड बभनी के न्याय पंचायत बरवाटोला में स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
बच्चों के शत् प्रतिशत नामांकन व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया अपील,बाटे गए पर्चे,निकाली गई बाइक रैली
बभनी ।विकास खण्ड बभनी के न्याय पंचायत बरवाटोला के संकुल प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई।जिसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया गया।रैली सड़क मार्ग से होते हुए आस-पास के गाँव में भ्रमण करते हुए जागरूकता एवं नामांकन के विषय में सम्पर्क स्थापित कर पोस्टर बाटते हुए प्रचार-प्रसार किया गया।
बताते चलें कि न्याय पंचायत बरवाटोला में मतदाता जागरूकता बाइक रैली का भी आयोजन किया गया।जिसके द्वारा समस्त गाँव से होते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगों से छः वर्ष से चौदह वर्ष के बच्चों का शत् प्रतिशत नामांकन व सभी काम छोड़कर पहले वोट देने की अपील किया गया।जिससे स्कूल चलो अभियान से देश को शिक्षित व मतदाता जागरूकता अभियान से मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहयोग की अपील किया गया।जिसे समस्त विद्यालयों के शिक्षकगण,शिक्षामित्र,अनुदेशक,रसोइयो ने बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं सफल बनाने के लिए भरपूर प्रयास किया गया।
इस मौके पर एबीआरसी जगरनाथ,एनपीआरसी मोबीन अहमद,शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद,डेविड मौर्या,अमित कुमार आशिष कुमार नंदलाल पांडेय राजकुमार ,चन्द्रजीत सिंह नसीम अहमद अरबिंद सोनी हवलदार यादव मो. खालिद त्रिलोकी नाथ राजेश कुमार शाशांक आलोक सहित शिक्षक,शिक्षामित्र अनुदेशक व रसोइया एवं अभिभावक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
