लाइफस्टाइल डेस्क. जापानी कॉर्टून कैरेक्टर डोरेमॉन का हर बच्चा दीवाना है लेकिन इंडोनेशिया की एक फैमिली को यह इतना पसंद आया है पूरा घर इसके रंग में रंग दिया गया है। यह परिवार डोरेमॉन का दीवाना है। घर में हर कोने में डोरेमॉन की छाप है। दीवारों से लेकर तकिए, बेडशीट, घड़ी जैसी चीजें में इस कार्टून कैरेक्टर को देखा जा सकता है।
इंडोनेशिया की रेघिना करवुर के इंस्टाग्राम पर 54 हजार फॉलोवर हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो डोरेमॉन को पसंद करते हैं। रेघिना की दो बेटियां हैं और वे भी इस कैरेक्टर की फैन हैं। इनके घर में कोई भी ऐसा कोना नहीं है जहां डोरेमॉन की तस्वीर न हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
