बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी रिहंद द्वारा बीजपुर बाजार में यात्रियों की सुविधा के लिए लाखों रुपये की कीमत से बनवाये गए यात्री सेड के नीचे कुछ लोगो द्वारा अपनी अपनी गाड़ियों को खड़ा कर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है जहाँ भीषण गर्मी में यात्री छाव के लिए इधर उधर भटक रहे है।
व्यवसाइयों ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन ने यात्रियों को तपती धूप से बचने के लिए बाजार में यात्रियों के बैठने के लिए एक सुंदर सेड का निर्माण करवाया परन्तु कुछ लोगो ने धूप से बचाने के लिए अपनी गाड़िया सेड में खड़ी करनी शुरू कर दी जिससे लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त है व्यवसाइयों ने एनटीपीसी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करा कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है ताकि चिलचिलाती धूप में यात्रियों को सर छुपाने की जगह मिल सके व्यवसाइयों ने यात्री सेड के चारो और लोहे की रेलिंग लगवाए जाने की मांग किया है ताकि भविष्य में कोई अपनी गाड़ी में यात्री सेड में खड़ी न कर सके।