जल संचयन कर जल स्तर को बेहतर बनाया जाय-डीएम

समाधान के लिए भूमि संरक्षण के द्वारा विभागीय कार्योंं में जल संरक्षण को भी समाहित किया जाय, ताकि भूमि संरक्षण के माध्यम से भी जल संरक्षण करते हुए जल संचयन कर जल स्तर को बेहतर बनाया जाय।उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जल संरक्षण के मद्देनजर भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों मेंं जल संरक्षण को समाहित करते हुए कार्य करने की नसीहत देते हुए कहीं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी व भूमि संरक्षण अधिकारी राबर्ट्सगंज व चोपन ने भूमि संरक्षण के तरीकों को बताया,जिस पर जिलाधिकारी ने कहाकि मानव जीवन के साथ ही पषु जीवन के लिए पेयजल जरूरी है। भूमि संरक्षण स्कीमों में भूमि संरक्षण के साथ ही जल संचयन पर भी ध्यान दिया जाय।

Translate »