ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक आल्टो का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Std, LXi और VXi शामिल हैं। Std और LXi के (O) वेरिएंट भी आएंगे। न्यू आल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपए (दिल्ली शोरूम) है। आल्टो के स्टैंडर्ड मॉडल में ड्राइवर एयर बैग, एबीएस और ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है।
आल्टो के सभी वेरिएंट की कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)
Alto 800 Std : 2.94 लाख रुपए
Alto 800 Std (O) : 2.97 लाख रुपए
Alto 800 LXi : 3.50 लाख रुपए
Alto 800 LXi (O) : 3.55 लाख रुपए
Alto 800 VXi : 3.72 लाख रुपए
2019 मारुति सुजुकी आल्टो की फ्रंट प्रोफाइल को नए तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें नई ब्लैक ग्रिल दी गई है। कंपनी ने ग्रिल में हेक्सागोनल पैटर्न दिया है जो देखने में काफी स्पोर्टी लुक देता है।
कार में इस बार 800 का बैज देखने को नहीं मिलता, इसमें सिर्फ मारुति सुजुकी की ब्रांडिंग मिलती है। कार की लंबाई 3,445mm, चौड़ाई 1,515mm और ऊंचाई 1,475mm है।
नई आल्टो 6 कलर ऑप्शन अपटाउन रेड, सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्रीन और ब्लू कलर में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने K10 का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है, जिसके बाद नई अल्टो को लॉन्च किया गया है।
आल्टो के नए मॉडल में 769 सीसी का इंजन है। यह 6,000rpm पर 48 हॉर्सपावर की ताकत और 3,500rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
इसके टॉप VXI वैरिएंट में ड्युअल एयरबैग मिलेंगे जबकि ग्राहकों को STD और LXI वैरिएंट में ऑप्शनल पैसेंजर एयरबैग का ऑप्शन मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link