सोनभद्र।
युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित युवक मंगल दल व सामाजिक संगठन युवा भारत की बैठक राबर्ट्सगंज ब्लॉक सभागार में 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से मतदाता जागरूकता अभियान के ब्राण्ड अम्बेसडर व युवक मंगल दल गोरडीहा के अध्यक्ष ग्रेट कॉमेडियन श्री अभय शर्मा के नेतृत्व में होनी सुनिश्चित हुई है।जिसमे मतदाता जागरूकता अभियान को और भी ज्यादा गति देने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर वोटर मोबलाइजेशन यूथ ग्रुप बनाने पर चर्चा की जाएगी।इस ग्रुप के माध्यम से अत्यधिक वृद्ध,विकलांग व अक्षम लोगो को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जायेगा तथा जो लोग मतदान के दिन मतदान नही करने जाएंगे उनके घर जाकर यह ग्रुप निवेदन कर उनको मतदान के लिए अभिप्रेरित भी करेगा।उक्त आशय की जानकारी युवक मंगल दल के जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
