IRCTC ने पेश किया श्रीलंका का टूर पैकेज, 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाएंगे, खाने से लेकर फ्लाइट के आने-जाने का किराया तक पैकेज में शामिल

[ad_1]


ट्रैवल डेस्क। आईआरसीटीसी टूरिज्म ने 5 रातों और 6 दिनों का श्रीलंका टूर पेश किया है। 31 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा में नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो घुमाया जाएगा। टूर दिल्ली से शुरू होगा। प्रति व्यक्ति खर्चा 46,550 रुपए (शुरुआती) है।

क्या-क्या शामिल होगा
– ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पैकेज में शामिल होगा।
– हवाई जहाज के जरिए आना-जाना होगा। कुल 30 यात्रियों की बुकिंग की जाएगी।

कितना आएगा खर्चा
– सिंगल ऑक्युपेंसी में खर्चा 61,600 रुपए आएगा।
– डबल ऑक्युपेंसी में खर्चा 47,500 रुपए आएगा।
– ट्रिपल ऑक्युपेंसी में खर्चा 46,550 रुपए आएगा।
– पैकेज में एयर टिकट्स के अलावा थ्री स्टार होटल में ठहरना, खाना शामिल होगा।
– 70 साल से कम उम्र वाले यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी फ्री होगा।
– आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IRCTC Tourism Offers 6-Day Tour To Colombo, Kandy

[ad_2]
Source link

Translate »