सोनभद्र। रावर्ट्सगंज 80 लोकसभा के अपना दल व भाजपा निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने आज नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल करने से पहले हाईडिल मैदान रावर्ट्सगंज में सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासियों का एकत्र हुए तथा एक जनसभा का भी गयी जिसमें मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी मौजूद रहे
विशिष्ट अतिथि के रूप अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिष पटेल भी मौजूद रहे नामांकन के पहले कार्यकर्ताओं का हुजूम के साथ जुलुस की शक्ल में नगर भ्रमण महिला थानें, से शितला मन्दिर चौराहे, से बढौली चौराहा होते हुए जन सैलाब जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर नामांकन दाखिल किया प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने नामांकन को ऐतिहासिक व अभुतपूर्व बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताआें को धन्यवाद दिया।
अपने उद्बोधन में पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि रावर्ट्सगंज की जनता यदि पकौड़ी लाल कोल को सांसद बनाकर भेजती है तो मेरे ऊपर एक-एक वोटर का कर्ज होगा और आने वाले समय में मैं इस कर्ज का मय ब्याज सहित विकास के साथ-साथ सुख दुख में सहभागी हो कर वापस करूंगा।
जनसभा में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है गठबंधन जो एक दूसरे को देखना नहीं पसंद करते थे आजकल गलबहिया डालें है उनका कोई उद्देश्य नहीं है वह सिर्फ मोदी हराने की बात करते हैं मोदी की कमियां नहीं बताते केंद्र की पिछली सरकार घोटालों की सरकार रही भ्रष्टाचारियों की सरकार रही और आज सारे भ्रष्टाचारी एक होकर मोदी को हटाने की बात करते हैं पाँच साल की केंद्र सरकार के किसी मंत्री के ऊपर एक भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में भारत की साख बड़ी है आतंकवाद की कमर टूट गई है सेना का मनोबल बड़ा है अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है पूरे देश में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बदलाव की लहर चली है।
विशिष्ट अतिथि अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिष पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जनपद के कार्यकर्ताओं की भावना एंव मांग का सम्मान करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने गठबन्धन के रूप में कप प्लेट का प्रत्याशी उतारा है और रावर्ट्सगंज का कार्यकर्ता रावर्ट्सगंज लोकसभा का नया इतिहास रचने जा रहा है केन्द्र की हमारी मजबूत सरकार रही किंतु प्रदेश में अन्य पार्टी की सरकार होने के कारण प्रदेश में हम विकास नहीं कर पाए थे, लेकिन जब से प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी है केन्द्र के सहयोग से उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद जय प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा की मा० यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओ का लाभ मिल रहा है आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है मोदी और योगी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, पुरुष सभी को बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास हो रहा है
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने जनसभा में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा अनपा दल (एस) व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को जिताने की अपील की और सभी को अपार जन समर्थन के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद छोटेलाल खरवार, रमेश मिश्रा, अपना दल (एस) सत्यनारायण पटेल, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द, विधायक अनिल मौर्या, सदर भूपेश चौबे, संजय गोड़ अपना दल विधायक हरिराम चेरो, राहुल प्रकाश कोल, गंगा सागर दूबे, गोविन्द यादव, अमरेश पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल,देवेन्द्र सिंह पटेल, धर्मवीर तिवारी, तिरथ राज, अनुप तिवारी जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता गंगा सिंह इं0 रमेश पटेल उदय नाथ कुशवाहा, कुसुम शर्मा विधानसभा प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, उमेश पटेल, माला चौबे, राकेश पाण्डेय, जिलामहामंत्री अमरनाथ पटेल, अजीत चौबे, रामसुन्दर निषाद, बिपिन बिहारी, जिलामंत्री आशुतोष चतुर्वेदी, राजनारायण तिवारी, शम्भू नारायण सिंह सुनिल सिंह अजय मिश्रा मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्र, नार सिंह पटेल, कैलाश वैसवार, संजय जायसवाल, सन्तोष शुक्ला, भूपेन्द्र प्रताप सिंह शशांक मिश्रा, राजेश अग्रहरी, रामप्रित गुर्जर, प्रभाशंकर मिश्र, प्रशान्त श्रीवास्तव त्रिभूवन खरवार, मनोज सिंह बबलू, ओम प्रकाश दूबे अशोक मौर्या, प्रमिला जायसवाल, मंजू गिरि मिनु चौबे, वंशीधर, अजीत रावत, अशोक पटेल प्राणमती देवी, मनीषा राय आदि सहित अपना दल (एस) भाजपा व निषाद पार्टी की हजारों हजारों कार्यकर्ता उपस्थित
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


