शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)विधानसभा घोरावल के प्राथमिक विद्यालय किंगरी बूथ संख्या 176 आज भी पूर्ण बिजली विद्युतिकरण की बाँट जोह रहा हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत होने से एक महीने पहले से ही नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्करों द्वारा प्राथमिक विद्यालय किंगरी तक विद्युत पोल खडा कर दिया गया है लेकिन तार नहीं खींचे जाने की वजह से स्थिति जस की तस बनी हुई है जबकि इसके पुर्व भी प्राथमिक विद्यालय किंगरी कई बार मतदान स्थल के रूप में प्रयोग किया गया है।
इस बावत कंपनी के जेई नवल जायसवाल से अधूरे कार्य के बारे में जब सेलफोन पर सवाल किया गया तो बताया कि वर्करों की कमी की वजह से कार्य पुरा नहीं हो पा रहा है दो सप्ताह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

