उत्तर प्रदेश -छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल व पी. ए. सी. के जवान रहे तैनात

बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन बभनी पुलिस बार्डर के क्षेत्रों में चक्रमण व सघन तलाशी अभियान चला रही है। मतदान के दिन परिंदा भी पैर न मार सके इस तरह की सुरक्षा ब्यवस्था दोनों राज्यों की पुलिस ने  किया है।

image

सीमा से सटे पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ के बलरामपुर जिला के धनवार,रघुनाथ नगर ,केनवारी, पड़री ,फूली डूमर,त्रिशूली, चुनापाथर सहित विभिन्न गांव में आज मतदान हो रहा है ।बड़ी संख्या में ग्रामीण निर्भीक होकर मतदान करें इसके लिए बभनी पुलिस छतीसगढ़ की फोर्स के साथ सुबह से ही धनवार बार्डर पर जमी हुई है।

image

मतदान में किसी प्रकार की समस्या उतपन्न न हो इसके लिए फोर्स प्रत्येक छोटी बड़ी वाहनों की तलाशी कर रही है।और संदिग्धों पर नजर रख रही है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया सीमा पार आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है ।समाचार लिखे जाने तक पड़ोसी राज्य में मतदान  सकुशल सम्पन्न हो रहा था।इस दौरान बभनी थाने के सब इंस्पेक्टर लालता यादव सहित पुलिस पी ए सी के जवान मौजूद थे।

Translate »