सोनभद्र/दिनांक 23 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के द्वारा 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 03 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों, यथा 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए निर्धारित समय प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक को परिवर्तित करते हुए प्रातः 7.00 बजे अपरान्ह के 4.00 बजे तक पुननिर्धारित किया है और 400-घोरावल विधान सभा व 402-ओबरा में पूर्वान्ह 7.00 बजे से अपरान्ह 6.00 बजे के बीच मतदान का समय निर्धारित किया गया है। 19 मई, 2019 को यानी मतदान के दिन निर्धारित समय के बीच मतदान करने का समय निर्धारित कर दिया गया है। –
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal