सोनभद्र।लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के चुनाव खर्च की व्यवस्था पर पूरी मुस्तैदी से निगाह रखें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी खर्चों को व्यय लेखा में जोड़ें। स्थायी निगरानी टीम वाहनों के जॉच के नाम पर साम्भ्रान्त नागरिकों व आम नागरिकों को परेशान न करें।
वाहनों के जॉच के दौरान मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें और जॅाच प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी करायें। उक्त निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोनभद्र जिले में तैनात किये गये प्रेक्षक व्यय दिनेष ननल ने स्थायी निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, चुनाव व्यय लेखा टीम के साथ ही चुनाव खर्चें से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों को दायित्वबोध कराते हुए दिया। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा अनुवीक्षण/वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारीगण, सहायक व्यय प्रेक्षक को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि सैडो रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों को समयबद्ध ढंग से पूरा करते हुए व्यय लेखा को अद्यतन रखा जाय। मा0 प्रेक्षक व्यय लेखा श्री दिनेष ननल ने भारत निर्वाचन आयोग के व्यय सम्बन्धी दिषा-निर्देषों से विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के चुनावी खर्चें सम्बन्धी दिषा-निर्देषों का अक्षरषः अनुपालन किया जाय। जिस स्तर पर अनुपालन में कोताही होगी, उनके खिलाफ आयोग कड़ी कार्यवाही भी करेगा। बैठक में मा0 प्रेक्षक व्यय दिनेश ननल, अपर जिलाधिकारी श्री सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकरी श्री सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अवधेष कुमार शर्मा,स्थायी निगरानी टीम के अधिकारीगण, वीडियो अवलोकन टीम के अधिकारीगण, व्यय अनुवीक्षण के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।