सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में राबर्ट्सगंज ब्लाक के बबुराही ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवक मंगल दल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने सभी युवाओ को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ को बनाऐ रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्व रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,जाति,
वर्ग,समुदाय, भाषा से अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। श्री दीक्षित ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करके अपने जनपद सोनभद्र का मान बढ़ाना है।मतदान को छुट्टी के रूप में नही मनाना है।जैसा की मतदाता जागरूकता अभियान का असर इस बार के प्रथम चरण के मतदान में देखने को मिला है।अभी बीते दिनों पहले जो 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान हुआ है।उसमें हर एक पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है।जिसका कारण जागरूकता अभियान से ही है।मतदाता जागरूकता अभियान चलाने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जागरूक हुए हैं।तथा उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ हमारे जनपद के लोकप्रिय युवा जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीण अंचलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर स्वयं जागरूक किया जा रहा है।ऐसे जिलाधिकारी से जनपद के युवाओ को सिख लेनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित युवक मंगल दल घोरावल के ब्लाक सचिव श्री बिरजू पटेल ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा लगातार बिना रुके न्याय पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता व नुक्कड़ नाटक चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।बबुराही ग्राम पंचायत के कोटेदार श्री पप्पू पटेल ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओ का आभार ज्ञापित किया।इस दौरान कमला पटेल, चन्द्रबली,मनोज पटेल,इंदल पटेल, पंकज,दीलीप,श्यामसुंदर मौर्या,रिंकू पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।