इस गर्मी में बनाएं गंगटोक घूमने का प्लान, IRCTC ने पेश किया 5 रात और 6 दिनों का पैकेज, खर्चा 15 हजार से भी कम और रहना, खाना, आना-जाना सब इसी में शामिल

[ad_1]


ट्रैवल डेस्क। आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिज्म ने गंगटोक घूमने का पैकेज पेश किया है। 5 रातों और 6 दिनों का ये टूर 24 मई से सेल्दाह से शुरू होगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

कहां-कहां घुमाएंगे
– 24 मई को कंचन कन्या एक्सप्रेस में थर्ड एसी में सफर शुरू होगा। ओवरनाइट जर्नी होगी। डिनर ट्रेन में ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
– 25 मई को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से गंगटोक ले जाया जाएगा। होटल में स्टे की व्यवस्था होगी। शाम को माल रोड घुमाई जाएगी। डिनर के बाद स्टे गंगटोक में ही होगा।
– 26 मई को ब्रेकफास्ट के बाद सोमगो लेक और बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल की सैर करवाई जाएगी। डिनर और स्टे गंगटोक में ही होगा।
– 27 मई को ब्रेकफास्ट के बाद नामची-स्काय हाई की ट्रिप करवाई जाएगी। चारधाम टेम्पल भी ले जाया जाएगा।
– 28 मई को गंगटोक के स्थानीय दर्शनीय स्थलों की सैर करवाई जाएगी। फिर यहां से न्यू जलपाईगुड़ी स्ट्रेशन लाया जाएगा।
– कंचन कन्या एक्सप्रेस के जरिए ही 29 मई को सेल्दाह स्टेशन पर सफर पूरा होगा।

कितना आएगा खर्चा
– दो लोगों के शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति खर्चा 15 हजार रुपए आएगा।
– तीन लोगों के शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति खर्चा 14,630 रुपए आएगा।
– आप www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IRCTC Tourism offers 5 day tour to Gangtok

[ad_2]
Source link

Translate »