*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)मंगलवार को थाना क्षेत्र के नेमना गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो के कुल 28 लोगो का चालान कर दिया।जानकारी के अनुसार रामगणेश व देवनरायन के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चलता आ रहा था मंगलवार को दोनों के परिजन आपस मे भीड़ गए जिसमे खूनी संघर्ष होते होते बचा दोनों ही पक्षो में खूब लाठी डंडे कुल्हाड़ी चली दोनों ही पक्षो के लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिसमे महिलाएं भी शामिल रही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षो के लोगो को थाने ले आई और दोनों पक्षो पर कार्यवाही करते हुए महिलाओ समेत 28 लोगो का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया जिसमें प्रथम पक्ष से गेना लाल,रामगणेश,महेश कुमार,रमेश पुत्रगण स्व.राजनाथ,पन्नेलाल,मनोज कुमार पुत्रगण रामगणेश,पंचू देवी पत्नी गेनालाल,संतु देवी पुत्री रमेश,सोहागी देवी पत्नी महेश कुमार,अभरन देवी पुत्री राजनाथ,इमली देवी पत्नी रामनरेश को धारा 147,148,323 के तहत चालान किया वही द्वितीय पक्ष के भारत,देवनरायन,अश्वथामा,जगरनाथ,परसुराम,अरविंद,अशोक,दिनेश ब्रजेश,त्रिभुवन,रामचन्द्र शम्भू,कमलेश,संदीप,प्रदीप,जितेंद्र लक्ष्मण को धारा 147,148,323,452,427 के तहत चालान कर दिया।