वैनी /सोनभद्र (सुनील शुक्ला) रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में बुधवार शाम को ट्रांसफार्मर मैं अचानक हुए विस्फोट से आग लग गई जिसे बगल में मौजूद मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे अफरातफरी मच गया ।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में बुधवार को शाम 6:00 बजे 100 केवी ट्रांसफार्मर में अचानक तेज विस्फोट हो गया जिसे ट्रांसफॉर्मर धू-धू होकर जलने लगा वही बगल में मौजूद वैनी निवासी श्याम बिहारी उर्फ डंगर सोनी बीवी बच्चों के साथ मछली तालता था ट्रांसफार्मर के विस्फोट से उस से निकली तेल और चिंगारी से बगल में मौजूद रही चंदा 10 वर्ष पुत्री श्याम बिहारी एवं उसकी मां बबीता देवी में आग पकड़ लिया जिससे दोनों लोग जलने लगे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई एवं दौड़कर लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक मां बेटी गंभीर रूप से जल का झूलस गई आसपास के लोगों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां पर स्थिति गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फिर वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रांसफार्मर के अगल बगल अतिक्रमण है जिसको कई बार ग्राम प्रधान वैनी मुरारी पटेल द्वारा नोटिस के द्वारा हटाने के लिए कहा गया था लेकिन अतिक्रमण हटा नही जिसके वजह से बड़ी घटना घटी है।वही वैनी बाजार के दोनों तरफ अतिक्रमण बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
