
अनपरा/सोनभद्र लोकसभा चुनाव के लिये सोनभद्र प्रशासन ने कमर कस ली है।जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।इसी का मुजाहरा आज देखने को मिला।तमंचा कारतूस के साथ एक आरोपी को कुमार संतोष ने भेजा सलाखो के पीछे।बजरिये मुखबिर के द्वारा रेनुसागर चौकी प्रभारी कुमार संतोष को पता चला के एक आरोपी अवैध तमंचा कारतूस और चोरी के सामान के साथ रेनुसागर तिराहा के पास आने वाला है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे कुमार संतोष के साथ कांस्टेबल गोरख सिंह के साथ मिलकर आरोपी लाल बाबू गुप्ता पुत्र राजेन्द्र निवासी बिना रोड परासी अनपरा को चोरी के सामान व 1 तमंचा,2 कारतूस के साथ पकड़ जेल भेजा गया।

वही रेनुसागर चौकी प्रभारी कुमार संतोष ने बताया के विगत 14 अप्रैल को रेनुसागर तिराहा के पास से चोरी हुइ थी।भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत की थी।जिसपे आइपीसी की धारा 457,380 में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश चल रही थी।उसी के आधार पर आज चोरी का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal