
क्राप कटिंग के उपरान्त पाया कि प्लाट का उपज 14 किलो 220 ग्राम है, जो गत वर्ष की औसत उपज 23.54 कुन्तल प्रति हेक्टेयर से वर्तमान वर्ष में 32 कुन्तल प्रति हेक्टेयर है,
सोनभद्र।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने घोरावल तहसील के राजस्व ग्राम पिपरी द्वितीय गांव के फसल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्राप कटिंग कराने के साथ ही नागरिकों के दुःख-दर्द को सुना। जिलाधिकारी के पिपरी द्वितीय गांव के सीवान में मौजूद होने और नागरिकों से रूबरू होकर बात-चीत करने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, वे सीवान की तरफ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचें। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर काश्तकारों ने अपना दुःख-दर्द सुनाना शुरू किया। जिलाधिकारी ने पाया कि पिपरी द्वितीय गांव में धान/खरीफ की फसल बेहतर होती है और गेंहूं/रबी की फसल पानी की कमी से कुछ कमजोर होती है। जिलाधिकारी ने पिपरी द्वितीय के काश्तकार बसन्तराम पुत्र हरिहर के आराजी संख्या-73 में लगी गेंहूं की फसल का क्राप कटिंग कराया। क्राप कटिंग के उपरान्त पाया कि प्लाट का उपज 14 किलो 220 ग्राम है, जो गत वर्ष की औसत उपज 23.54 कुन्तल प्रति हेक्टेयर से वर्तमान वर्ष में 32 कुन्तल प्रति हेक्टेयर है, जो जिले के क्राप कटिंग औसत से बेहतर है। इसी प्रकार से खसरा नं0-44 काष्तकार अशोक पुत्र राम सूरत की गेंहूॅ की फसल की भी क्राप कटिंग करायी गयी, जिसका प्लाट उपज 21 किलो 960 ग्राम पाया गया, जो गत वर्ष की औसत उपज 23.54 कुन्तल प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष 50 कुन्तल प्रति हेक्टेयर पायी गयी, जो पिछले वर्ष के सामान्य क्राप कटिंग औसत से अच्छी पायी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा तहसीलदार घोरावल सुरेन्द्र चन्द्र शुक्ला, सांख्यिकीय अधिकरी श्याम नारायण मौर्य, राजस्व निरीक्षक मटरूलाल, लेखपाल श्रीमती ज्योति जायसवाल, कु0 राधा, साजिद खान, ग्राम प्रधान जितेन्द्र शर्मा सहित सम्बन्धित काश्तकार व क्षेत्रीय नागरिकगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal