महाविद्यालय में अग्निशमन प्रशिक्षण संपन्न

सोनभद्र,अनपरा।अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा सोनभद्र में अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत लैंको अनपरा के द्वारा विद्यार्थियों को आग लगाने के विभिन्न कारणों एवं उनके निवारण संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती प्रीति मौर्या ने किया तथा उन्होंने यह संदेश दिया कि अग्निशमन प्रशिक्षण द्वारा हम स्वयं एवं समाज के लोगों को अग्नि से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
लैंको अनपरा यूनिट के प्रशिक्षक सुनील भारद्वाज डिप्टी, मैनेजर एवं मिस्टर सुशांत कुमार प्रधान सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कोयला ,तेल ,गैस एवं विद्युत द्वारा फैलने वाले अग्नि की रोकथाम की संजीव प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ प्रवीण पांडे, डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव ,डॉक्टर सुभाष चंद ,अब्दुल करीम सिद्दीकी, डॉक्टर कुष्मांडा धनेश ,मुकेश आदि अध्यापक ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया

Translate »