एननटीपीसी में मतदाता जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन
सोनभद्र,शक्तिनगर ।एनटीपीसी लिमिटेड /सिंगरौली विद्युत गृह के कर्मचारी विकास केन्द्र में लोकसभा सामान्य निवार्चन-2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । निर्वाचन आयोग के फलैगशिप कार्यक्रम स्वीप नामक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल सोनभद्र ने भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए मत की शक्ति को रेखांकित किया तथा कहा कि आपका एक वोट आपके आशा के अनुरूप सरकार बनाने में सार्थक और सक्षम है अतएव आप सभी अपने मत का प्रयोग अवष्य करें । अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगो के नाम निर्वाचन सूची में है वे निर्धारित प्रमाण पत्र को दिखाकर हर्ष पूर्वक मतदान करेगे और जिनके नाम सूची में सम्मिलित नहीं है, वे टोल फ्री फोन नं0-1950 पर एसएमएस कर या फोन पर अपना नाम यथाषीघ्र दर्ज करा सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप एनवीएसपी इन, वोटर्स हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से भी आप मतदाता बन सकते हैं आपके आवेदन करते ही आपका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सकेगा। इन्ही शब्दों के साथ जिलाधिकारी ने मतदान कार्यक्रम को लोकतंत्र का उत्सव बताया तथा इसमें बढचढ कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया तथा उपस्थित जन समुदाय को मतदान के लिए संकल्प कराया । इस मौके पर उपस्थित जिले के मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपने विचार रखते हुए मतदान की अहमियत पर विचार रखे और कहा कि मतदान आपका अधिकार एवं कर्त्तव्य है इसका प्रयोग आप अपने विवेक पर पूरी उमंग के साथ करें आपका एक वोट बहुमूल्य है। और जिले के मतदान प्रतिषत में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की अपेक्षा व्यक्त की इस कार्यक्रम में ,उप जिलाधिकारी पिपरी-दुद्धी ,के साथ डीपीआरओ, डीएलसी पिपरी उपस्थित रहे तथा एक स्वर से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए उत्साहित किया । इस मतदान जागरूकता में जिले के ब्रांड एम्बेसडर श्री अभय कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे तथा अपने विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों ,कमेडी के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-19 के महायज्ञ में अपना मतदान करने के प्रति उत्साह बनाने में सफल रहे शर्मा की प्रस्तुतियों पर सारा प्रेक्षागार लगातार गूंजित होता रहा । इस मौके पर महाप्रबंधक एस सी नायक एस मैथ्यु, के अलावा के भारी संख्या में एनटीपीसी के अधिकारी, सीआईएसएफ कार्मिक, यूपीएल एवं संस्थाओं के कर्मचारी ,संविदा श्रमिक उपस्थित रहे और तथा मतदान करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का संयोजन अनिल कुमार जाडली, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं संचालन श्री आदेश कुमार पाण्डेय , प्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया ।उक्त आशय की जानकारी आदेश कुमार पाण्डेय प्रबंधक मा0संसा0-जन संपर्क ने दी।