मारुति 800 हो गई हाईटेक… ज्यादा स्पीड होने पर ड्राइवर को करेगी अलर्ट, रिवर्स करने पर सेंसर हो जाएंगे एक्टिव; स्पीड कंट्रोल करने के लिए ABS मिलेगा

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक और सबसे सस्ती कार आल्टो 800 अब पहले से ज्यादा हाईटेक हो गई है। कंपनी ने इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स ऐड किए हैं। यानी अब इसमें EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर-को–ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, इन फीचर्स के बाद कार की कीमत में 26 हजार रुपए तक बढ़ा दी गई है। अपडेटेड आल्टो 800 की सेलिंग मई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

इंडिया की भरोसेमंद सस्ती हैचबैक

आल्टो 800 की मौजूदा कीमत 2.63 लाख रुपए है। ऐसे में नए फीचर्स जुड़ने के बाद इसकी कीमत 2.90 लाख के करीब हो जाएगी। सरकार द्वारा तय किए गए जरूरी सेफ्टी फीचर्स आल्टो के सभी वेरिएंट में मिलेंगे। कंपनी ने कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल, ग्राफिक्स बदल दी गई है।

देश की नंबर-1 कार हा आल्टो

मारुति सुजुकी अल्टो ने 40 साल पहले अक्टूबर 1979 में पहली बार इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखा था। वहीं, भारत में इसे 2000 में लॉन्च किया गया था। आल्टो मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस कार की सेलिंग दूसरी कंपनियों के तुलना में सबसे ज्यादा रही है। 2004 से लगातार 14 साल तक ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। कंपनी के रिकॉर्ड के मुताबिक मार्च 2018 में इसकी 35 लाख यूनिट इंडिया में बेची जा चुकी हैं।

कम कीमत, ज्यादा माइलेज

इंडिया में आल्टो के पेट्रोल और CNG वेरिएंट आते हैं। कंपनी का दावा है कि CNG का माइलेज 33.44 km/l और पेट्रोल का 24.70 km/l है। बता दें कि नए मॉडल में BS-VI इंजन आएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


2019 New maruti alto 800 add more safety features, price increase up to rs. 26000

[ad_2]
Source link

Translate »