बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)बीजपुर-रेनुकूट मार्ग पर शनिवार को शायं करीब सवा पांच बजे बाक्साइट लदा ट्रक ने बाईक सवार को कोल डीपो बभनी मोड के समीप टक्कर मार दिया।जिससे बाईक पर सवार दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये।सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 102 ऐम्बुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया है।घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को छोडकर चालक फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक को पकड कर थाने में सीज कर दिया है।
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ की ओर से रेनुकूट की तरफ बाक्साइट लोड कर ट्रक जा रही थी।बाईक सवार अलताफ अंसारी(26)पुत्र शहाबुद्दीन निवासी बघाडु , गुलशन खातून(24)पत्नी असफाक,गुलफान (4)पुत्र अशफाक, गुलखशा खातून(2)पुत्री अशफाक निवासी गण बडहोर अपनी बहन को बघाडू दुद्धी से बडहोर अपने ससुराल पहुचाने आ रहा था।अचानक कोल डीपो बभनी मोड के पास ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दिया।टक्कर इतना तेज था कि सभी बाईक सवार कुछ दूर जा गिरे।सभी को गंभीर चोटें आई है।
सभी घायलों को तत्काल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया।हालत गंभीर होने की दशा में सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
