सोनभद्र/शक्तिनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतदान के दिन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी शक्तिनगर ट्रेनिंग हाल में मतदाता जागरूकता समारोह जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद एनटीपीसी के अधिकारियों, पदाधिकारियों,श्रमिक संगठनों के साथ ही आम नागरिकों से अपील किया कि वे सभी आगामी 19 मई,2019 को यानी मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान करने के साथ ही अपने पास-पड़ोस के नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, उप श्रमायुक्त सरजूराम, डीपीआरओ, एनटीपीसी के महाप्रबन्धक ने मौके पर मौजूद एनटीपीसी के अधिकारियों. कर्मचारियों,श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों,केन्द्रीय औगोगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों के अलावा अन्य वरिष्ठजनों ने अधिकाधिक मतदान के लिए अपील किया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाने के बाद विस्तार से प्रकाश डाला। एनटीपीसी शक्तिनगर में आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल, सीडीओ श्री द्विवेदी, एसडीएम दुद्धी डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, उप श्रमायुक्त पिपरी सरजू राम, ,महाप्रबन्धक एनटीपीसी,डीपीआरओ, मीडिया नेसार अहमद के अलावा एनटीपीसी के पदाधिकारीगण, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, ब्राण्ड अम्बेसडर अभय कुमार शर्मा,केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारीगीण, क्षेत्रीयगण मौजूद रहें। ब्राण्ड अम्बेस्डर अभय कुमार शर्मा द्वारा बड़े ही मनोहारी ढंग से मनोरंजन कराते हुए मतदाता जागरूकता के महत्वा को समारोह में प्रस्तुत किया।