रामनवमी त्योवहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं रामनवमी का त्यौहार एसडीएम दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर थाना परिसर में गुरुवार को दुद्धी एसडीएम कृपाशंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक में गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे बैठक में रामनवमी का तेहवार मना रहे आयोजकों से दुद्धी एसडीएम श्री पांडे ने विस्तृत जानकारी लिया म्योरपुर श्री राम अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशीष अग्रहरी ने बताया कि म्योरपुर में रामनवमी के जलूस में किरीब एक हजार लोगों की भीड़ रहने की संभावना है ग्रामीणों की बात सुनने के बाद दुद्धी एसडीएम श्री पांडे ने ग्रामीणों से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं रामनवमी का त्यौहार मनाने का अपील किया उन्होंने कहा कि कोई भी नया कार्य या नया अनुमति नहीं दिया जाएगा रामनवमी का जुलूस आप शांति के साथ निकालें वही दुद्धी सीओ सुनील कुमार विश्नोई ने कहा कि जलूस के दौरान आयोजन समिति के सदस्य संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखें कोई संदिग्ध अगर आपको नजर आये तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दें उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी उन्होंने कहा कि तेहवार शकुशल सम्पन्न कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।इस दौरान थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह,पन्ना लाल जायसवाल,सोनाबच्चा अग्रहरि,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,बसन्तलाल पासवान,रविन्द्र कुमार,सरफुद्दीन सिद्धिक्की,वीरेंद्र सोनी,अमित रावत,बलराम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »